खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अजलन शाह में भारत की भागीदारी पर ड्रामा समाप्त--Sports ministry’s intervention ends drama over India’s participation in Azlan Shah

खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अजलन शाह में भारत की भागीदारी पर ड्रामा समाप्त

खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अजलन शाह में भारत की भागीदारी पर ड्रामा समाप्तनई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने मंगलवार को 22वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत की पुरुष टीम को हवाई खर्च न देने सम्बंधी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के फैसले को बदलते हुए टीम को मलेशिया जाने की अनुमति दे दी है लेकिन साथ ही साथ उसने हॉकी इंडिया (एचआई) को भविष्य में अपने लिए तय बजट को लेकर एहतियात बरतने की हिदायत दी है। खेल मंत्रालय का यह फैसला एचआई द्वारा इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कुछ ही समय बाद आ गया। एचआई ने साई द्वारा टीम को यात्रा के लिए हवाई खर्च देने से इंकार किए जाने के बाद टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया था। यह टूर्नामेंट 9-17 मार्च तक मलेशिया के शहर इपोह में होना है।

खेल सचिव प्रदीप कुमार देब ने कहा कि मंत्रालय ने भारत की मलेशिया यात्रा को हरी झंडी दे दी है। यह फैसला साई द्वारा इस मामले को उसके सामने रखे जाने के बाद किया गया। साई ने मंत्रालय से कहा था कि उसने बजट को लेकर टीम की यात्रा का खर्च उठाने से इंकार किया था। देब ने कहा, हमने एचआई के लिए 4.94 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट रखा है लेकिन वह इससे कहीं अधिक 11.27 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। ऐसे में साई अपनी मर्जी से कोई फैसला नहीं ले सकता था। मामला हमारे पास आया। हमने यात्रा को हरी झंडी दे दी है क्योंकि इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। लेकिन हमने एचआई से कह दिया है कि वह भविष्य में अपने बजट के अंदर ही काम करना सीखे।

इससे पहले, एचआई ने एक बयान जारी कर कहा कि साई ने साफ कर दिया है कि सरकार टीम से जुड़ा कोई भी खर्च नहीं उठा सकती। एचआई ने कहा, साई ने साफ कर दिया है कि सरकार राष्ट्रीय टीम का हवाई यात्रा खर्च वहन नहीं कर सकती। इस कारण हॉकी इंडिया ने टूर्नामेंट में हिस्सेदारी से हाथ खींच लिया है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने अब तक हमेशा ही इस टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीम का हवाई खर्च का भार उठाया है। इस महीने की शुरुआत में हॉकी इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करते हुए फारवर्ड खिलाड़ी दानिश मुज्तबा को कप्तान नियुक्त किया था। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए नई दिल्ली में अभ्यासरत है। भारत ने अब तक पांच बार सुल्तान अजलान शाह कप खिताब जीता है। 2012 में टीम तीसरे स्थान पर रही थी। यह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ की सूची में ग्रेड-ए का आयोजन है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 26, 2013, 18:57

comments powered by Disqus