Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 17:34

मास्को : पूर्व विश्व चैम्पियन और क्रेमलिन विरोधी कार्यकर्ता गैरी कास्पोरोव ने कहा कि वह विरोधियों के दमन की कवायद में जांच के डर से फिलहाल रूस के बाहर रह रहे हैं। उन्होंने कल जिनीवा में कहा, ‘फरवरी के बाद मुझे लगा कि राजनीतिक विरोधियों की गतिविधियों की जांच का हिस्सा मुझे भी बनाया जा सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे शक है कि यदि मैं मास्को लौटा तो देश से बाहर नहीं जा सकूंगा। फिलहाल मैं रूस नहीं लौट रहा हूं।’ पिछले कुछ साल में कास्पोरोव ने राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के खिलाफ कई आंदोलनों में भाग लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 17:34