Last Updated: Monday, June 4, 2012, 00:05
भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने रविवार को अपने संन्यास से जुड़ी अटकलों को विराम दे दिया। उन्होंने अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी रूस के गैरी कास्परोव पर प्रहार करते हुए कहा कि कास्परोव 2011 से ही चाहते हैं कि वह शतरंज को अलविदा कह दें।