Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 15:23

चेन्नई : स्थानीय एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत ने चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं और वह आस्ट्रेलिया के पहली पारी के कुल योग से 296 रन पीछे है।
सचिन तेंदुलकर 38 और चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। आस्ट्रेलियाई पारी के 380 रनों पर सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, लेकिन तेंदुलकर और पुजारा ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए लड़खड़ाती पारी को सम्भाल लिया है।
भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए। भारत को 11 रनों के कुल योग पर मुरली विजय के रूप में पहला झटका लगा। वह 10 रन बनाकर जेम्स पैटिनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। कुल योग में अभी एक ही जुड़ा था कि पैटिनसन ने सहवाग को भी बोल्ड कर दिया।
इससे पहले, कप्तान माइकल क्लार्क (130) की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकट टीम अपनी पहली पारी में 380 रन बनाने में सफल रही।
कल के नाबाद लौट बल्लेबाज माइकल क्लार्क (103) और पीटर सिडल (1) ने आज दिन के खेल की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी का डटकर सामना करना शुरू किया, लेकिन 361 के कुल योग पर क्लार्क स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को कैच दे बैठे।
इसके कुछ देर बाद सिडल भी 19 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए। नाथन लयोन के रूप में आस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा। वह तीन रन बनाकर अश्विन का सातवां शिकार बने। पैटिनसन 15 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 103 रन देकर सात विकेट झटके, जबकि जडेजा को दो और हरभजन सिंह को एक सफलता मिली।
उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए थे। एड कोवान (29), डेविड वार्नर (59), फिलिप ह्यूज (6), शेन वाटसन (28), मैथ्यू वेड (12), मोएसिस हेनरिक्स (68), मिशेल स्टार्स तीन रन बनाकर आउट हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 13:56