Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 17:27

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओलंपियन ग्रेग क्लार्क को आज भारतीय जूनियर पुरुष हाकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह इस साल यहां होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए टीम को तैयार करेंगे। क्लार्क रांची राइनोज के मुख्य कोच भी थे जिसने हाकी इंडिया लीग के पहले सत्र में खिताब जीता था। इससे पहले 42 वर्षीय क्लार्क दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम को भी सात साल तक कोचिंग दे चुके हैं। वह भारतीय टीम को कोचिंग की शुरूआत 13 अप्रैल से करेंगे।
क्लार्क ने कहा, ‘‘हाकी इंडिया लीग के शुरूआती सत्र में रांची राइनोज को कोचिंग देने के बाद मैं कह सकता हूं कि भारतीय हाकी का भविष्य काफी उज्जवल है। मैं बलजीत सैनी के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्सुक हूं जिन्होंने अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर अब तक शानदार काम किया है।’’ क्लार्क ने 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और दो विश्व कप और दो ओलंपिक खेलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। वह सिडनी में 1994 और कुआलालंपुर में 2002 में विश्व कप जबकि अटलांटा में 1998 जबकि 2004 में एथेंस ओलंपिक में खेले।
इस नियुक्त के बारे में हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘‘जूनियर विश्व कप का मेजबान होने के कारण मुझे लगता है कि यह भारत के लिए शीर्ष तीन में जगह बनाने का सर्वश्रेष्ठ मौका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाकी इंडिया को एक उम्मीदवार की तलाश थी जिसे ना सिर्फ खिलाड़ियों को रणनीतिक और मानसिक रूप से मजबूत करने का अनुभव हो बल्कि जो टीम की अंतिम तैयारी में भी अहम भूमिका निभा सके।’’ बत्रा ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि ग्रेग क्लार्क जूनियर पुरुष टीम के मौजूदा कोचिंग स्टाफ में अहम योगदान देंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 17:27