Last Updated: Friday, August 31, 2012, 23:05

नई दिल्ली : दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने खेल से छह महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है जिसके कारण उनकी महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा को नया जोड़ीदार ढूंढना होगा।
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी और ज्वाला ने अब ब्रेक लेने का फैसला किया है। अश्विनी ने कहा, ‘ज्वाला ने छह महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। उसने मुझे नया जोड़ीदार ढूंढने और उसके लौटने तक खेलते रहने को कहा है। इसलिए अब मैं तरुण कोना के साथ मिश्रित युगल पर ध्यान दूंगी।’
पोनप्पा ने कहा, ‘मैंने अब तक अपने नए जोड़ीदार पर फैसला नहीं किया है लेकिन उम्मीद करती हूं कि महीने के अंत तक मैं इसका फैसला कर लूंगी। कई प्रतिभाशाली लड़कियां मौजूद हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे ऐसी खिलाड़ी मिल जाएगी जिसके साथ मैं महिला युगल में खेलना जारी रख पाऊंगी।’ अश्विनी ने कहा कि अगले महीने वह सिर्फ मिश्रित युगल स्पर्धाओं में शिरकत करेंगी। मिश्रित युगल में अश्विनी और तरुण दुनिया की 82वें नंबर की जोड़ी हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 23:05