Last Updated: Monday, July 22, 2013, 13:29
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी और लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना नेहवाल को इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के लिए सोमवार को हुई नीलामी में हैदराबाद हॉट्सशॉट्स टीम ने 120,000 डॉलर में खरीदा। सायना की आधार कीमत 50 हजार डॉलर रखी गई थी। विश्व के सर्वोच्च वरीय पुरुष स्टार मलेशिया के ली चोंग वेई को मुम्बई मास्टर्स ने सबसे अधिक 135,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा।