टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान दिखेंगे संसद में

टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान दिखेंगे संसद में

नई दिल्ली : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के आज राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ लेने के साथ ही संसद में क्रिकेटरों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। ऐसा पहली बार होगा जबकि भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तान संसद में दिखेंगे।

कभी भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ रहे ये दोनों बल्लेबाज यानि तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने लगभग 11 साल साथ में क्रिकेट खेली है और ये दोनों ही अब संसद सदस्य हैं। तेंदुलकर को राज्यसभा के लिये मनोनीत किया गया है जबकि अजहरूद्दीन मुरादाबाद से लोकसभा के सांसद हैं। तेंदुलकर राज्यसभा के लिये मनोनीत किये जाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

तेंदुलकर और अजहरूद्दीन दोनों 1989 से 2000 तक 69 टेस्ट मैच और 160 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक साथ खेले थे। यह भी संयोग है कि जब तेंदुलकर ने पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाली थी तो तब अजहरूद्दीन को इस पद से हटाया गया था। तेंदुलकर दो बार कप्तान बने और दोनों अवसरों पर अजहर की जगह उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा संसद में नवजोत सिंह सिद्धू और कीर्ति आजाद जैसे पूर्व क्रिकेटर भी हैं। सिद्धू अमृतसर से जबकि आजाद दरभंगा से सांसद हैं। दिलचस्प तथ्य है कि इन चार सांसदों में से तीन तेंदुलकर, अजहर और सिद्धू ने लगभग सात साल तक एक साथ क्रिकेट खेली है। इन तीनों ने 42 टेस्ट और 100 एकदिवसीय मैच एक साथ खेले हैं।

आजाद भारत की 1983 की विश्व चैंपियन टीम के सदस्य थे लेकिन उन्हें कभी तेंदुलकर के साथ खेलने का मौका नहीं मिला। आजाद ने अपने करियर में सात टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले। इस तरह से अब संसद में जो चार क्रिकेटर हैं उन्हें कुल मिलाकर 345 टेस्ट और 958 वनडे मैच खेलने का अनुभव है। तेंदुलकर संसद में पहुंचने वाले पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जो अब भी खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 188 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं। अजहर के नाम पर 99 टेस्ट और 334 वनडे जबकि सिद्धू के नाम पर 51 टेस्ट और 136 वनडे दर्ज हैं। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान भी दो बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। इनके अलावा पूर्व कप्तान मंसूर अली खां पटौदी और आलराउंडर मनोज प्रभाकर ने भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वे जीत नहीं पाये थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 19:33

comments powered by Disqus