टेस्ट रैंकिंग: भारत चौथे स्थान पर, अश्विन पहुंचे करियर के उच्चतम शिखर पर-india moves to 4th spot; Ashwin reaches career best rankings

टेस्ट रैंकिंग: भारत चौथे स्थान पर, अश्विन पहुंचे करियर के उच्चतम शिखर पर

 टेस्ट रैंकिंग: भारत चौथे स्थान पर, अश्विन पहुंचे करियर के उच्चतम शिखर परदुबई : भारत आज जारी टीमों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से पाकिस्तान को हटाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया जबकि अनुभवी सचिन तेंदुलकर तीन स्थान के लाभ से बल्लेबाजों की सूची में 17वें नंबर हासिल करने में सफल रहे। गेंदबाजों में आफ स्पिनर आर अश्विन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 198 रन में 12 विकेट के प्रदर्शन से कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गये।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पहली बार दोहरा शतक बनाने का काफी फायदा हुआ, जिससे वह 21वें से 15वें स्थान पर पहुंच गये। चेन्नई टेस्ट में दूसरे शतकवीर विराट कोहली को 10 पायदान का लाभ हुआ और वह भी सूची में अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें नंबर पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में तीसरे और अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत से टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है। गेंदबाजों की शीर्ष 10 सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पहले स्थान पर हैं और उनके साथी वर्नोन फिलैंडर उनके बाद बने हुए हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में हाशिम अमला शीर्ष पर काबिज हैं, जिसके बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइक क्लार्क शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 19:32

comments powered by Disqus