Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 09:51

ओडेन्से (डेनमार्क) : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज यहां दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिहान वांग के सेमीफाइनल मैच के बीच रिटायर्ड होने से डेनमार्क सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
लंदन ओलंपिक में रजत पदक हासिल करने वाली यिहान वांग ने घुटने की चोट के कारण सेमीफाइनल मैच के बीच में ही हटने का फैसला किया। इस समय वह दूसरे गेम में 2-12 से पिछड़ रही थी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना ने पहला गेम आसानी से 21-12 से अपने नाम कर लिया था। अब उनकी भिड़ंत छठी वरीय जर्मनी की खिलाड़ी जूलियाने शेंक से होगी जिन्होंने महिला एकल के दूसरे सेमीफाइनल में आठवीं वरीय यांजियाओ जियांग को 13-21, 21-14, 21-15 से शिकस्त दी।
भारतीय स्टार बीती रात स्थानीय खिलाड़ी टाइन बाउन को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने पांचवीं वरीयता प्राप्त बाउन को 21-10, 21-11 से हराने में केवल 33 मिनट का समय लिया। लंदन ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही साइना को कल मैच में किसी तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने अपने ट्रेडमार्क स्मैश और बेसलाइन गेम से मैच में दबदबा बनाये रखा और आसान जीत दर्ज की।
साइना की यह बाउन पर लगातार चौथी जीत है। लंदन ओलंपिक में भी इन दोनों का मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी। बाउन असल में नवंबर 2011 में इंडोनेशिया ओपन से साइना को नहीं हरा पायी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 00:38