डेविस कप : युवाओं ने दिखाया दम, भारत ग्रुप एक में

डेविस कप : युवाओं ने दिखाया दम, भारत ग्रुप एक में

डेविस कप : युवाओं ने दिखाया दम, भारत ग्रुप एक में चंडीगढ़ : विष्णु वर्धन ने एकल मुकाबले में जीत के बाद आज यहां दिविज शरण के साथ मिलकर रोमांचक युगल मुकाबले में भी जीत की इबारत लिखी जिससे युवाओं से सजी भारतीय टेनिस टीम ने डेविस कप ग्रुप एक रेलीगेशन प्ले आफ मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। युवाओं के दमदार खेल की बदौलत भारत ने सीएलटीए स्टेडियम में खेले गए एशिया-ओसियाना क्षेत्र के इस मुकाबले में 3-0 की निर्णायक बढ़त बना ली है। इस नतीजे का मतलब यह हुआ कि भारत अब 2013 में एशिया-ओसियाना ग्रुप में बना रहेगा और 16 टीमों के एलीट विश्व ग्रुप में दोबारा जगह बनाने की कोशिश करेगा।

विष्णु ने शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण रोक दिए गए दूसरे एकल में सुबह सिर्फ 31 मिनट में जोस स्टैथम के खिलाफ जीत दर्ज की। विष्णु ने न्यूजीलैंड के नंबर एक खिलाड़ी स्टैथम को 6-2, 6-7, 6-4, 6-2 से हराया। विष्णु ने इसके बाद डेविस कप में अपना पदार्पण मैच खेल रहे दिविज के साथ मिलकर तीन घंटे और 52 मिनट चले पुरुष युगल के मैराथन मुकाबले में माइकल वीनस और डेनियल किंग टर्नर की न्यूजीलैंड की जोड़ी को 7-6, 4-6, 6-3, 6-7, 6-3 से हराया। दोनों युगल टीमों ने बेहतरीन टेनिस का नजारा पेश किया और भारतीय टीम उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही।

विष्णु और दिविज को चैलेंजर टूर में एक साथ खेलने के अनुभव का भी फायदा मिला क्योंकि करीबी मुकाबलों में आपसी सामंजस्य ही भूमिका अहम रहती है। वर्ष 1995 से यह केवल दूसरा मौका है जब लिएंडर पेस और महेश भूपति दोनों ही डेविस कप में भारत के लिए युगल मुकाबले में नहीं खेले। इन दोनों ने कुल मिलाकर 25 ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीते हैं और डेविस कप में रिकार्ड लगातार 23 जीत इन दोनों के नाम दर्ज है।

न्यूजीलैंड की टीम ने युगल मुकाबले के लिए शुरूआत में एर्टेम साइटेक को चुना था लेकिन इसके बाद उन्होंने डेनियल और वीनस की अनुभवी जोड़ी को ही उतारने का फैसला किया जो टूर पर एक साथ खेलते हैं और उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में भी खेले थे।
युकी भांबरी ने इससे पहले कल डेनियल को पांच सेट तक चले मुकाबले में हराकर भारत को बढ़त दिलाई थी। भारत के निर्णायक बढ़त बनाने के साथ ही कल होने वाले दो उलट एकल मुकाबले अब महज औपचारिकता बन गए हैं। सनम सिंह अब कल विष्णु की जगह डेनियल के खिलाफ खेलेंगे जबकि युकी को स्टैथम के खिलाफ खेलना है।

बारिश के कारण 90 मिनट देर से शुरू हुए दूसरे एकल में विष्णु आक्रामक खेल दिखाने की रणनीति के साथ उतरे और उन्होंने इसे बखूबी अंजाम तक पहुंचाया। स्टैथम ने कल विष्णु को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन आज उनके पास भारतीय खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं था। विष्णु की ताकतवर सर्विस और रिटर्न के सामने न्यूजीलैंड का खिलाड़ी बेबस दिखा।

विष्णु ने चौथे सेट में 2-2 के स्कोर पर बैकहैंड सर्विस विनर लगाया जिससे उन्हें दो ब्रेक प्वाइंट मिले। न्यूजीलैंड का खिलाड़ी इसके बाद दबाव में आ गया और उसने बैकहैंड शाट पर गलती की जिससे विष्णु ने ब्रेक हासिल किया। विष्णु ने इसके बाद दो ऐस लगाकर तीन मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर आसानी से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 0-2 से पिछड़ने के बाद वीनस और डेनियल ने युगल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह भी अपनी टीम को मुकाबले में पहली जीत दिलाने में नाकाम रहे।

पहले सेट से ही दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया जिससे मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंचा जिसमें भारतीय जोड़ी ने बाजी मार ली। दूसरे सेट में विष्णु और दिविज ने वीनस की सर्विस तोड़कर 4-2 की बढ़त बनाई लेकिन कीवी जोड़ी ने मजबूत वापसी करते हुए लगातार दो बार भारतीय जोड़ी की सर्विस तोड़कर सेट अपने नाम कर लिया। भारत ने तीसरे सेट में विष्णु की सर्विस पर दो ब्रेक प्वाइंट बचाए। भारत ने इसके बाद लगातार दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर 5-2 की बढ़त बनाई और फिर विष्णु ने अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

चौथे सेट में न्यूजीलैंड ने दिविज जबकि भारत ने वीनस की सर्विस तोड़ी। भारत को 11वें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सका। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इसके बाद सेट को टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे जहां उन्होंने बाजी मार ली। पांचवें और निर्णायक सेट के छठे गेम में भारत ने वीनस की सर्विस तोड़कर 4-2 की बढ़त बनाई और उसके बाद मेजबान टीम को सेट और मैच अपने नाम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 21:58

comments powered by Disqus