Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 19:21

कराची : पाकिस्तान को अगले साल होने वाले एशिया कप और बांग्लादेश में होने वाली आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप में नया मुख्य कोच मिल सकता है क्योंकि पीसीबी का ऑस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर का अनुबंध बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है जो मार्च 2014 में खत्म हो रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया, फिलहाल पीसीबी के मौजूदा प्रबंधन ने वाटमोर को बरकरार रखने और उन्हें दो साल का अनुबंध पूरा करने का मौका देने का फैसला किया है। सूत्र ने हालांकि पुष्टि की कि बोर्ड मार्च 2012 में वाटमोर के कोच बनने के बाद से मिले नतीजों और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर उनसे खुश नहीं है।
सूत्र ने कहा, दरअसल, पीसीबी वाटमोर को कोई अतिरिक्त पैसा या मुआवजा नहीं देना चाहता जो उसे मार्च 2014 से पहले उनका अनुबंध रद्द करने पर देना होगा। उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ यूएई में लगातार दो पूर्ण श्रृंखलाओं के कारण भी पीसीबी को नहीं लगता कि यह कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने का सही समय है। सूत्र ने हालांकि पुष्टि की कि बोर्ड वाटमोर से खुश नहीं है और जिंबाब्वे दौरे पर टीम प्रबंधन में चीजों को संतुलित करने के लिए पूर्व टेस्ट कप्तान मोइन खान को मैनेजर बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 19:21