Last Updated: Monday, October 1, 2012, 13:50
शेन वाटसन की विस्फोटकीय पारी से चिंतित पाकिस्तानी कोच डेव वाटमोर ने मजाक करते हुए कहा कि उनकी टीम को या तो इस आस्ट्रेलियाई आल राउंडर के खाने में जहर मिलाना होगा या फिर उम्मीद करनी होगी कि वह मंगलवार को विश्व ट्वेंटी20 सुपर आठ चरण के महत्वपूर्ण मैच में अच्छा नहीं खेल सके।