Last Updated: Monday, September 16, 2013, 18:32
नई दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स में कथित रूप से हेराफेरी का आरोप लगाने वाले तीन भारतीय मुक्केबाजों ने उन्हें जारी किये गये कारण बताओ नोटिस का जवाब सौंप दिया है और उनके भाग्य पर फैसला 20 सितंबर तक लिया जायेगा।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीएफ) के अध्यक्ष अभिषेक मटोरिया ने कहा कि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके दिनेश कुमार (91 किग्रा), राष्ट्रीय चैम्पियन दिलबाग सिंह (69 किग्रा) और प्रवीण कुमार (91 किग्रा से अधिक) की तिकड़ी ने नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिये 15 सितंबर तक का समय दिया गया था।
मटोरिया ने कहा, हमें उनके जवाब मिल गये हैं और अब भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की अनुशासनात्मक समिति बैठक करेगी और 20 सितंबर तक उनका फैसला करेगी। अनुशासनात्मक पैनल में आईबीएफ उपाध्यक्ष आई डी नानावती और मुखर्जी निर्वाण और रिंग अधिकारी आयोग के अध्यक्ष नरोत्तमक सिंह रावत शामिल हैं। उन्होंने चार सितंबर को ही बैठक की थी, जब कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि दिनेश और प्रवीण ने कजाखस्तान के अलमाटी में 11 से 27 अक्तूबर को होने वाली चैम्पियनशिप के ट्रायल्स में कथित भेदभाव और हेराफेरी के लिये माफीनामा सौंपा है। मटोरिया ने हालांकि इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मटोरिया ने कहा, मैं कुछ नहीं कहूंगा कि कोई माफी मांगी गयी है या नहीं क्योंकि समिति इस पर फैसला करेगी। मुक्केबाजों ने 26 से 28 अगस्त तक हुए ट्रायल्स के दौरान कोचों और चयन समिति पर कथित रूप से हेराफेरी का आरोप लगाया था। अनुशासन समिति ने उन्हें अभी तक बुलाया नहीं है।
एशियाई खेलों के रजत पदकधारी मनप्रीत सिंह (91 किग्रा), एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी मंदीप जांगड़ा (69 किग्रा) और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को इन आरोप लगाने वाले तीन मुक्केबाजों की जगह चुना गया। मटोरिया ने कहा, आरोप काफी गंभीर हैं और मुझे उम्मीद है कि उन्होंने संतोषजनक जवाब दिया होगा। वरना उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 18:32