Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 21:54
पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू क्षेत्र) दिलबाग सिंह का कहना है कि भारतीय विमान आईसी-814 को वर्ष 1999 में अगवा कर कंधार ले जाने वाला आतंकवादी मेहराजुद्दीन डांड के नेपाल में एक वरिष्ठ राजनयिक से घनिष्ठ सम्बंध थे जिसने उसे दिसम्बर 1999 में आईसी-814 के अपहरण सहित अन्य गतिविधियों में मदद दी थी।