Last Updated: Monday, November 26, 2012, 10:19

साओ पाउलो : सेबेस्टियन वेटल ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। लगातार तीन बार विश्व चैंपियन बनने वाले वह सबसे कम उम्र के फार्मूला वन चालक हैं। रेड बुल के चालक वेटल ब्राजीली ग्रां प्री में छठे स्थान पर रहे जबकि मैक्लारेन के जेंसन बटन ने यह प्रतियोगिता जीत ली।
जमर्नी मूल के 25 वर्षीय वेटल ने विश्व चैंपियन खिताब की हैट ट्रिक बनाई। इस तरह वेटल ने दिग्गज ब्राजीली चालक एयटोर्न सेन्ना का रिकार्ड तोड़ दिया। सेन्ना 31 साल और 227 दिनों की उम्र में तीन बार विश्व चैंपियन बने थे। वेटल ने फेरारी के चालक और अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी फर्नेंडो अलोन्सो को अंतिम समय में तीन अंकों से पछाड़ दिया। रेस के आखिरी और 20 वें चरण में वेटल के 281 अंक रहे जबकि अलोन्सो के 278 अंक रहे। हालांकि अलोन्सो आज की रेस में दूसरे स्थान पर रहे।
शुरुआती दौर में पहले लैप में एक दुर्घटना के कारण वेटल पीछे हो गए, जिसके बाद अंत में वह छठे स्थान पर रहे। विश्व में लगातार तीन बार ड्राइवर्स टाइटल जीतने वाले वह तीसरे चालक बन गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 10:19