Last Updated: Monday, October 1, 2012, 13:50
कोलंबो : शेन वाटसन की विस्फोटकीय पारी से चिंतित पाकिस्तानी कोच डेव वाटमोर ने मजाक करते हुए कहा कि उनकी टीम को या तो इस आस्ट्रेलियाई आल राउंडर के खाने में जहर मिलाना होगा या फिर उम्मीद करनी होगी कि वह मंगलवार को विश्व ट्वेंटी20 सुपर आठ चरण के महत्वपूर्ण मैच में अच्छा नहीं खेल सके।
पाकिस्तानी टीम कल सुपर आठ चरण के अंतिम ‘करो या मरो’ के मैच में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और आक्रामक वाटसन टीम के लिये सबसे बड़ा सरदर्द बने हुए हैं, जो इस समय बल्ले और गेंद दोनो से विस्फोटक फार्म में हैं। वाटसन ने अभी तक चार ‘मैन आफ द मैच’ ट्राफी हासिल कर चुके हैं और अकेले ही टूर्नामेंट में आस्ट्रेलियाई अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।
पाकिस्तानी टीम बीती रात भारत से आठ विकेट से हार गई, जिससे उनका अभियान खतरे में पड़ गया। वाटमोर ने मैच के बाद कहा कि हमें शायद उसके (वाटसन) के खाने में जहर मिलाना होगा। हंसी मजाक छोड़ो, वह भी मनुष्य ही है और हमें उम्मीद है कि वह गलती करेगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज को इस बात का मलाल है कि उनके बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खो दिये। उन्होंने कहा कि हम कोहली को आउट करके भारत के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 13:50