'दस हफ्ते में मैदान पर दिखेंगे युवराज' - Zee News हिंदी

'दस हफ्ते में मैदान पर दिखेंगे युवराज'



नई दिल्ली/मुंबई : क्रिकेट स्टार युवराज सिंह के निजी चिकित्सक नीतीश रोहतगी ने सोमवार को कहा कि युवराज फेफड़े के कैंसर से पीड़ित नही हैं। रोहतगी के मुताबिक युवराज को एक प्रकार का ट्यूमर है, जिसका इलाज सम्भव है। रोहतगी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि युवराज 10 सप्ताह के भीतर मैदान पर नजर आएंगे। रोहतगी के बयान से एक दिन पहले युवराज के फिजियो जतिन चौधरी ने यह खुलासा किया था कि उन्हे फेफड़े का कैंसर है और वह इसी का इलाज अमेरिका में करा रहे हैं।

 

अक्टूबर में हालांकि युवराज की मां शबनम सिंह ने कहा था कि युवराज को एक प्रकार का ट्यूमर है, लेकिन इससे उनके बेटे को कोई खतरा नहीं है। रोहतगी ने कहा कि युवराज एक प्रकार के ट्यूमर से पीड़ित हैं, जिसे जर्म सेल ट्यूमर कहा जाता है। वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित नहीं हैं। उनके फेफड़ों के बीच जर्म सेल ट्यूमर है, जिसका इलाज सम्भव है।

 

इस स्थिति को एस्ट्रागोनाडाल सेमिनोमा कहा जाता है। ट्यूमर युवराज के फेफड़ों के बीच है और इसे किसी भी लिहाज से फेफड़े का कैंसर नहीं कहा जा सकता। यह कैंसर का रूप धारण कर सकता था लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि इसका पता समय से चल गया है और इसका इलाज भी संभव है। इस बीमारी से युवराज का करियर किसी प्रकार प्रभावित नहीं होगा।

 

इस बीच, युवराज के पिता योगराज सिंह ने कहा है कि उनका बेटा एक चैम्पियन खिलाड़ी की तरह भारतीय टीम में वापसी करेगा। योगराज, जो खुद भी भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं, ने अपने बेटे का सहयोग करने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद किया। योगराज ने कहा कि युवराज की कीमोथेरेपी पूरी हो गई है और अब वह दवा ले रहे हैं। डॉक्टर उनके फेफड़े के कैंसर को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। उनका कहना है कि युव्वी एक चैम्पियन की तरह वापसी करेगा। योगराज ने कहा कि कीमोथेरेपी परीक्षण से उनके बेटे को काफी आराम है। बकौल योगराज, कीमोथेरेपी से युवराज को फायदा हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद युवराज सुदृढ़ होकर लौटेंगे।

 

युवराज 'कैंसर' से पीड़ित हैं या नहीं, यह अलग मुद्दा है, लेकिन इस स्टार क्रिकेट खिलाड़ी का गंभीर रूप से बीमार होना आम लोगों के लेकर राजनीति, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियों के लिए दुख का विषय है। यही कारण है कि इन क्षेत्रों की कई हस्तियों के साथ-साथ केंद्र सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मुश्किल समय में विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के हीरो रहे युवराज के साथ खड़े होकर उनकी बेहतरी के लिए दुआ की है और मदद का भरोसा दिया है। सरकार की ओर से केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने इन दिनों अमेरिका में कीमोथेरेपी करा रहे युवराज को सरकारी मदद का आश्वासन दिया है।

 

माकन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया है कि युवराज के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं! मैंने अधिकारियों से युवराज की जरूरतों का पता लगाने के लिए कहा है। सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए और सरकार उनकी मदद करेगी। युवराज के फिजियो जतिन चौधरी ने रविवार को यह जानकारी दी थी। गत अक्‍टूबर में युवराज को ट्यूमर होने का पता चला था, लेकिन उनके परिवार ने उस समय बताया कि यह ट्यूमर घातक नहीं है। बीसीसीआई ने युवराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

 

बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि बोर्ड युवराज के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और उनके स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर जानकारी देता रहेगा। साथ ही साथ बोर्ड ने मीडिया से युवराज के परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है। बोर्ड के मुताबिक युवराज का परिवार इस चहेते खिलाड़ी के लिए मीडिया के प्यार की इज्जत करता है लेकिन इस समय उसे निजता की जरूरत है।

 

 

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 09:45

comments powered by Disqus