Last Updated: Monday, January 23, 2012, 14:17
इस बार 26 जनवरी की शाम चांद और शुक्र ‘एक साथ’ नजर आएंगे। नेहरु केंद्र स्थित नेहरु तारामंडल के निदेशक अरविंद परांजपे ने बताया कि इन दिनों शाम ढ़लने के बाद अंधेरा होने पर शुक्र को पश्चिमी क्षितिज के उपर शानदार तरीके से चमकते हुए देखा जा सकता है।