Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 21:46
सिंगापुर : सिंगापुर ने अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबाल मैच में मंगलवार को भारत को 2-0 से हरा दिया। पहले हाफ में भारत ने दबाव बनाया लेकिन 43वें मिनट में पहला गोल गंवा दिया। यह गोल खरूल अमरी ने किया। इसके छह मिनट बाद ही फजरूल अमरी ने दूसरा गोल करके मैच भारत की पकड़ से बाहर कर दिया।
नेहरू कप जीतकर टूर्नामेंट खेलने आई भारतीय टीम में लय का अभाव नजर आया। नए कोच विम कोवरमेंस के साथ भारत के बाहर टीम की यह पहली हार है। डच कोच के साथ भारत की यह दूसरी हार है। उसे नेहरू कप के लीग चरण में कैमरून ने हराया था।
हाल ही में पुर्तगाली क्लब स्पोर्टिंग लिस्बन की बी टीम से करार करने वाले सुनील छेत्री फार्म में नहीं थे। उन्हें मैच के दौरान चोट भी लगी और राबिन सिंह ने उनकी जगह खेला। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 21:46