Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 18:33
हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय एवं यूरोपीय कानून की एक संस्था, टीएमसी एस्सर में वरिष्ठ शोधकर्ता बेन वैन रॉम्पी का कहना है कि यूरोपियन फुटबाल प्रतियोगिताओं में भारी संख्या में मैचों के फिक्स होने के खुलासों ने भले सबको चौंका दिया हो लेकिन यह उतना आश्चर्यजनक भी नहीं है।