Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 13:57

जम्मू :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवानों से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल आरके पलटा ने बताया कि थल सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धौनी ने नियंत्रण रेखा के समीप के इलाकों का दौरा किया।
पलटा ने कहा कि उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और अग्रिम चौकियों पर भारतीय सेना की कार्यप्रणाली को देखा। उन्होंने कहा कि सेना को ऐसे अंतर्राष्ट्रीय आइकन को अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाने पर गर्व है। सेना की वर्दी में धोनी भीमबहेर गली, हमीरपुर, कलसियां, नौशेरा सहित पुंछ एवं राजौरी जिले की अग्रिम चौकियों पर जाएंगे।
धोनी शनिवार रात राजौरी में बिताएंगे। वह रविवार सुबह उत्तरी कमान के मुख्यालय उधमपुर जाएंगे। इसके बारामूला में हो रहे कश्मीर प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण का अंतिम मुकाबला भी देखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 13:57