Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 13:54

पेरिस : पेरिस पुलिस को राफेल नडाल की होटल से चोरी हुई 300,000 यूरो (375,000 डॉलर) की घड़ी मिल गई है। यह घड़ी फ्रेंच ओपन के दौरान उनके होटल से चोरी हुई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घड़ी मिल गई है और होटल के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है।
सूत्र ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को कथित चोर होटल के बार के कर्मचारी को पकड़ लिया जो अपने एक्सेस कार्ड का इस्तेमाल कर नडाल के कमरे में घुसा था । नडाल चैम्पियनशिप के दौरान अपने माता-पिता के साथ होटल में रुके थे ।
नडाल ने जर्मनी के हाले में टूर्नामेंट के दौरान पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, फ्रांसीसी पुलिस ने अच्छा काम किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 13:54