नीलाम होगी सचिन की जर्सी - Zee News हिंदी

नीलाम होगी सचिन की जर्सी


नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों के पास उनकी मुम्बई इंडियंस की हस्ताक्षरयुक्त जर्सी एकत्र करने का एक और मौका होगा। दरअसल, उनकी हस्ताक्षरयुक्त जर्सी नीलाम होगी। इसे यूनीवर्सल कलेक्टैबिलिया प्राइवेट लिमिटेड 'डील ऑफ द डे' श्रृंखला के तहत नीलाम करने जा रही है।

 

जर्सी की नीलामी एक पर सीधे प्रसारित की जा रही है। इसमें तीन दिन और रह गए हैं। यह नौ मई को बंद हो जाएगी। विजेता जर्सी के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाला होगा। जर्सी के लिए बोली की शुरुआत एक रुपये से हुई।
'डील ऑफ द डे' के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की छह टीम से सम्बंधित नीलामी का सीधा प्रसारण पहली बार होने जा रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 20:00

comments powered by Disqus