Last Updated: Monday, December 5, 2011, 10:20
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि फिलहाल भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ जुड़े हुए ऑस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।
इस सीनियर अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर प्रेट्र से कहा, ‘‘हां, पाकिस्तान टीम में कोचिंग पद के लिए हमने जो विज्ञापन दिया था उस संबंध में वाटमोर के अलावा अन्य संभावित दावेदारों से हमारी बात हुई है।’’ पीसीबी ने कहा है कि वह एक मुख्य कोच के अलावा राष्ट्रीय टीम के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच की नियुक्ति करना चाहता है।
बोर्ड सितंबर से इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांग रहा है और राष्ट्रीय टीम के साथ अहम पदों के लिए उसने कुछ नामों की सूची भी तैयार की है। पूर्व टेस्ट कप्तान वकार यूनिस के सितंबर में जिम्बाब्वे दौरे के बाद स्वास्थ्य कारणों से कोचिंग पद छोड़ने के बाद से पीसीबी को नये कोच की तलाश है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 16:23