`पाक खिलाडियों की वापसी से फीकी पड़ेगी HIL की चमक`--Decision to send Pak players back unfortunate: Oltmans

`पाक खिलाडियों की वापसी से फीकी पड़ेगी HIL की चमक`

`पाक खिलाडियों की वापसी से फीकी पड़ेगी HIL की चमक`जालंधर : भारत सहित पूरी दुनिया में हाकी के विकास के लिए हाकी इंडिया लीग को बेहतर कदम करार देते हुए उत्तर प्रदेश विजार्ड टीम के मुख्य कोच रोलेंट ऑल्टमैन्स ने आज यहां कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेजने से लीग की चमक फीकी हो जाएगी । आल्टमैन्स ने यहां सुरजीत हाकी स्टेडियम में ‘भाषा’ से कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाडियों को वापस नहीं भेजा जाना चाहिए था । हालांकि, हमारी टीम में पाक के खिलाडी नहीं थे लेकिन इस कदम से हाकी इंडिया लीग की चमक फीकी पड़ेगी। ’’ हालैंड के कोच रह चुके ऑल्टमैन्स ने कहा, ‘‘खेल और राजनीति अलग अलग चीजें हैं । खेल को हमेशा राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए ।

हालांकि, ऐसा नहीं होने से नुकसान हमेशा खेल को ही होता है । पाक खिलाडियों को वापस भेजा जाना न केवल लीग के लिए बल्कि हाकी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।’’ भारतीय हाकी टीम के कोच बनने की दौड में शामिल रह चुके आल्टमैन्स ने कहा, ‘‘यह दो देशों के बीच का मामला है । कुछ चीजें होती हैं जो अपने हाथ में नहीं है । देशों के बीच तनाव का असर खेल पर भी होता है और यह अक्सर हर तरफ देखने को मिलता है ।’’ अटलांटा ओलंपिक में स्वर्ण पदक और उसके बाद विश्व कप विजेता नीदरलैंड टीम के कोच रह चुके ऑल्टमैन्स ने कहा, ‘‘हालांकि, इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं । भारत पाक के बीच के राजनीतिक तनाव को मैं समझता हूं लेकिन मेरा मानना है कि खेल को हमेशा से राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए ।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 18:52

comments powered by Disqus