पाक ने टाला ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट

पाक ने टाला ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यहां प्रस्तावित फ्रेंचाइजी आधारित ट्वेंटी-20 लीग टूर्नामेंट को प्रबंधकीय समस्याओं के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को जारी पीसीबी के एक बयान के हवाले से कहा है कि इस वर्ष 26 मार्च से 27 अप्रैल के बीच होने वाला पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) प्रायोजकों तथा अन्य निवेशकों द्वारा और समय की मांग किए जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है।

पीसीबी, टूर्नामेंट में होने वाली देरी से अंतर्राष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर और आशान्वित ही है।

भारत, बांग्लादेश तथा श्रीलंका के बाद विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी वाले क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला पाकिस्तान चौथा एशियाई देश बन गया है।

सुरक्षा कारणों से किसी भी प्रथम श्रेणी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए राजी कर पाने में असमर्थ रहने के बाद यह निर्णय लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 16:04

comments powered by Disqus