Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 13:10
मेलबर्न : भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का युगल खिताब जीत लिया।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को खेले गए युगल स्पर्धा के फाइनल में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने ब्रायन बंधुओं को 7-6 (7-1), 6-2 से पराजित किया। उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 29, 2012, 11:28