Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 18:19
इकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनिना की चौथी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी ने रविवार को यहां सरा ईरानी और राबर्टा विन्सी की शीर्ष वरीय इतालवी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जीता। रूसी जोड़ी का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। उन्होंने पांच मुकाबलों में पहली बार इतालवी जोड़ी को हराया।