Last Updated: Monday, August 19, 2013, 18:31
बेंगलूर : भारत के पैरालंपियन तैराक शरत गायकवाड़ ने कनाडा के मांट्रियल में आईपीसी विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के 50 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में 14वां स्थान हासिल किया। शरत ने हफ्ता भर चली प्रतियोगिता के अंतिम दिन 30 . 02 सेकेंड का समय लिया।
रूस के डेनिस तरासोव ने 25 . 81 सेकेंड के समय के साथ नया विश्व रिकार्ड बनाते हुए सोने का तमगा अपने नाम किया। रूस के ही कोंसटैंटिन लिसेनकोव (26 . 71 सेकेंड) ने रजत जबकि फ्रांस के चार्ल्स रोजाय (27 . 72 सेकेंड) ने कांस्य पदक हासिल किया।
शरत इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी थे। उन्होंने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 100 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 18:31