फिर महाशतक से महरुम हुए सचिन - Zee News हिंदी

फिर महाशतक से महरुम हुए सचिन

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर के महाशतक का इंतजार फिर बढ़ गया। सभी को उम्मीद थी कि फिरोजशाह कोटला के बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रहे विकेट पर वह 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब रहेंगे लेकिन यह स्टार बल्लेबाज केवल सात रन बनाकर पवेलियन लौट गया।

 

वीरेंद्र सहवाग के आउट होने के बाद जब दर्शकों को ड्रेसिंग रूम से हल्के कदमों से बाहर निकलते हुए तेंदुलकर दिखे तो वे स्थानीय खिलाड़ी का विकेट गंवाने का गम भी भूल गए। तेंदुलकर का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। उन्होंने हमेशा की तरह मैदान पर पहला कदम रखते ही सूरज की तरफ देखा और फिर चहलकदमी करते हुए आगे बढ़े। तेंदुलकर ने क्रीज पर मौजूद राहुल द्रविड़ से भी कुछ गुप्तगू की और फिर देवेंद्र बिशू की बाकी बची दो गेंदों को सहजता से खेलने के बाद इसी गेंदबाज के अगले ओवर में चौका जड़कर खाता खोला। स्टेडियम चहक रहा था कि तभी एडवर्डस की फुललेंथ गेंद उनके पैड से टकरायी और जोरदार अपील पर जैसे ही अंपायर राड टकर की उंगली उठी दर्शक सन्न रह गए।

 

तेंदुलकर जब मायूस कदमों से पवेलियन लौट रहे थे तब एडवर्डस अपनी छाती ठोक रहे थे। तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक विश्व कप के दौरान 12 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में लगाया था। उसके बाद यह उनकी 13वीं अंतरराष्ट्रीय पारी थी जिसमें वह सैकड़ा जमाने में नाकाम रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 7, 2011, 15:17

comments powered by Disqus