Last Updated: Monday, April 9, 2012, 07:55
चार्ल्सटन: विश्व की नौंवी वरीयता प्राप्त अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने चेक गणराज्य की लूसी सफरोवा को हराकर डब्ल्यूटीए फैमिली सर्कल कप टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है। सेरेना का यह 40वां डब्ल्यूटीए एकल खिताब है। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को खेले गए एकल स्पर्धा के फाइनल में टूर्नामेंट की पांचवीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने नौंवी वरीयता प्राप्त सफरोवा को 6-0, 6-1 से पराजित किया। सेरेना ने यह मुकाबला 58 मिनट में अपने नाम कर लिया।
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सेरेना ने टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को 6-1, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
उल्लेखनीय है कि 40 या इससे अधिक डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीतने वाली सेरेना तीसरी सक्रिय खिलाड़ी हैं। सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स 43 और बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स 41 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वीनस और क्लाइस्टर्स अब भी टेनिस कोर्ट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 13:25