Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 07:15
मैड्रिड : लियोनल मेस्सी के गोल से बार्सिलोना ने रियाल सोसीडाड को 2-1 से हराकर फुटबॉल लीग खिताब की उम्मीदें बरकरार रखी और वह सात अंक लेकर शीर्ष पर चल रहे मैड्रिड से पीछे है।
मैड्रिड ने सर्गियो रामोस के 18वें मिनट में किए गए गोल से गेटाफे को 1-0 से परास्त किया। मेस्सी ने 72वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को आगे किया, लेकिन कालरेस वेला ने गोल दागकर सोसीडाड को बराबरी पर ला दिया । अंत में टेलो ने गोल कर बार्सिलोना को जीत दिलाई।
अन्य मैचों में लेवांटे ने सांटांडर से 1-1 से ड्रा खेला जिससे वह ला लिगा में चौथे स्थान पर बरकरार है जबकि एथलेटिक बिलबाओ ने एस्पानयोल से 3-3 से ड्रा खेला। मालोरका ने 23वें मिनट में कोरी कास्ट्रो की फ्री किक से हुए गोल से रियाल बेटिस को 1-0 से परास्त किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 12:45