Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 09:02
गायिका लेडी गागा की बार्सिलोना में स्टेज प्रस्तुति के दौरान तबीयत बिगड़ गई और वह स्टेज पर ही उल्टी कर बैठीं। वेबसाइट `द सन डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक, 26 वर्षीया गागा की तबीयत स्टेज शो के दौरान चार बार खराब हुई लेकिन वह बिना रुके अपनी प्रस्तुति देती रहीं।