बार्सिलोना को हराकर रियल मेड्रिड फाइनल में

बार्सिलोना को हराकर रियल मेड्रिड फाइनल में

बार्सिलोना : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोलों की मदद से स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने मंगलवार को खेले गए दूसरे चरण के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को 3-1 से हराकर कोपा डेल रे कप के फाइनल में जगह बना ली है। अपने घर में तीन सप्ताह पहले खेले गए पहले चरण के सेमीफाइनल मैच में रियल ने बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर रोका था। अब 3-1 की जीत के बाद उसने 4-2 के कुल अंतर के साथ फाइनल में स्थान पक्का किया है जबकि बार्सिलोना को निराशा हाथ लगी है।

इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला बुधवार रात को होगा, जब एटलेटिको मेड्रिड का सामना सेविला के साथ होगा। एटलेटिको ने पहले चरण के सेमीफाइनल मैच में सेविला को 2-1 से हराया था और इस मैच में ड्रॉ भी उसे फाइनल तक पहुंचा देगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 13:31

comments powered by Disqus