Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 21:51
रियो डी जनेरियो : ब्राजील के तैराक ग्लॉबर सिल्वा के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा उन्हें अगले महीने आयोजित होने वाले लंदन ओलम्पिक टीम से भी बाहर कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिल्वा ने पिछले महीने ओलम्पिक में 100मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया था। अप्रैल में ब्राजील ओलम्पिक तैराकी ट्रायल्स के दौरान सिल्वा को टेस्टोस्टेरोन के सेवन का दोषी पाया गया था।
डोपिंग पैनल द्वारा दोषी पाए जाने के बाद ब्राजील तैराकी कंफेडरेशन (सीबीडीए) ने बुधवार को सिल्वा पर यह फैसला सुनाया। सीबीडीए ने दो अन्य तैराक फ्लाविया डेलारोली और पामेला अलेंकार को भी निलम्बित करने की घोषणा की है। डेलारोली पर तीन जबकि अलेंकार पर भी डोप टेस्ट में फेल होने के बाद छह महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 21:51