Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 12:27
कराची : पाकिस्तान के चोटी के स्पिनर सईद अजमल भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली श्रृंखला का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले वह भारतीय सरजमीं पर केवल एक बार खेले हैं। अजमल ने कहा कि मैंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर देर से शुरू कर किया और मुझे भारत के खिलाफ उनकी सरजमीं पर केवल एक मैच खेलने का अवसर मिला जो विश्व कप 2011 का मोहाली में खेला गया सेमीफाइनल मैच था।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मैं इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों को उनकी सरजमीं पर गेंदबाजी करना चुनौती है। इकतीस साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले अजमल 2007 के दौरे पर आयी पाकिस्तानी टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन वह आखिरी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं तब निराश था क्योंकि प्रत्येक क्रिकेटर अपनी काबिलियत साबित करने के लिये भारत में श्रृंखला खेलना चाहता है। मुझे भारत में पूर्णकालिक श्रृंखला खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि 2007 के बाद द्विपक्षीय श्रृंखलाएं नहीं खेली गयी लेकिन अब मुझे मौका मिल रहा है और मैं काफी उत्साहित हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 12:27