Last Updated: Monday, September 5, 2011, 07:15
नई दिल्ली : वीजा नहीं मिलने के कारण भारतीय महिला मुक्केबाज दो प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाई, जबकि इस वजह से पुरुष टीम का विश्व चैंपियनशिप से पहले फ्रांस का दौरा भी खटाई में पड़ गया है. महिला मुक्केबाजों को वीजा नहीं मिलने के कारण यूक्रेन के निकोलीव में 5 से 11 सितंबर तक होने वाली निकोलीव अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट और कजाखस्तान के अस्ताना में 13 से 17 सितंबर तक दूसरे अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट से हटना पड़ा.भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के बयान के अनुसार भारत की दस सदस्यीय टीम यूक्रेन दौरे पर इसलिए नहीं जा पाई क्योंकि नई दिल्ली स्थित यूक्रेन के दूतावास ने आईबीएफ को यूक्रेन मुक्केबाजी महासंघ से मिले आमंत्रण के आधार पर वीजा देने से इंकार कर दिया. दूतावास के अनुसार इसके लिए उक्रेन सरकार या निकोलीव शहर परिषद से मंजूरी पत्र की जरूरत पड़ती है. बयान में कहा गया है दुर्भाग्य से आईबीएफ को ऐसा कोई पत्र नहीं मिला था और इसलिए भारतीय टीम का दौरा रद्द करना पड़ा. कजाखिस्तान में भी भारत की सात सदस्यीय टीम वीजा समस्या के कारण ही भाग नहीं ले पाएगी. आईबीएफ ने दावा किया कि उसने समय पर औपचारिकताएं पूरी कर दी थी, लेकिन कजाखिस्तान मुक्केबाजी महासंघ ने बताया कि वे इस टूर्नामेंट के लिए वीजा में मदद पहुंचाने के लिए पत्र मुहैया नहीं करा सकते. अजरबेजान में 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए चुनी गई पुरुष टीम का अभ्यास के लिए फ्रांस दौरे पर जाना भी मुश्किल लग रहा है क्योंकि फ्रांस के दूतावास से टीम को वीजा नहीं मिल रहा है.
First Published: Monday, September 5, 2011, 12:45