Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 13:02

ग्रेटर नोएडा : रोमांच और रफ्तार के खेल फार्मूला वन में इस सत्र के खिताब के लिये रेडबुल के सेबेस्टियन वेट्टल और फेरारी के फर्नांडो अलोंसो में चल रही रस्साकशी के बीच 26 अक्टूबर को सभी की नजरें दूसरी इंडियन ग्रां प्री पर होगी ।
यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पिछले विजेता रहे वेट्टल और फेरारी के अलोंसो के बीच फासला सिर्फ नौ अंक का है । वेट्टल ने अभी तक 16 में से चार रेस जीती है जबकि अलोंसो के हिस्से में तीन जीत आई है । सत्र की अब चार रेस बाकी है लिहाजा दोनों इंडियन ग्रां प्री जीतकर अपना दावा मजबूत करने की फिराक में होंगे ।
कोरिया में पिछली रेस के जरिये वेट्टल ने जीत की हैट्रिक लगाई और ड्राइवरों की चैम्पियनशिप में नौ अंक से आगे हो गए हैं । अलोंसो ने आखिरी जीत जुलाई में जर्मनी में दर्ज की थी और तब वह 40 अंक से आगे थे लेकिन उस फार्म को कायम नहीं रख सके ।
तेज और घुमावदार कार्नर वाला बुद्ध इंटरनेशनल सर्किंट रेडबुल टीम को अधिक रास आता है । वेट्टल ने कहा ,‘ मुझे पिछली बार यह ट्रैक बहुत पसंद आया था । मोंजा ( इटली ) के बाद यह दुनिया का सबसे तेज ट्रैक है । ड्राइवरों के लिये चुनौतीपूर्ण है और इस पर बहुत मजा आता है ।’ पिछली बार अपनी घरेलू रेस में सिर्फ दो अंक जुटा चुकी फोर्स इंडिया ने इस सत्र में बेहतर प्रदर्शन करके 16 रेस में 89 अंक जुटा लिये हैं। उसके ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग और पाल डिरेस्टा इस घरेलू रेस को यादगार बनाना चाहते हैं ।
अगले सत्र में सोबेर से जुड़ने जा रहे हुल्केनबर्ग ने कहा ,‘ हमारा लक्ष्य दोनों कार से अंक जुटाना है । हमने इस साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अंक भी जुटाये । हमारा मकसद पोडियम फिनिश हासिल करना है ।’ फोर्स इंडिया के ड्राइवरों की नजरें टीम कंस्ट्रक्टर सूची में छठा स्थान हासिल करने पर है ।
डिरेस्टा ने कहा ,‘ यह कठिन होगा लेकिन सत्र की बाकी चार रेस में हम इसकी पूरी कोशिश करेंगे । यह हमारी घरेलू रेस है और हम इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।’
सिल्वरस्टोन स्थित भारतीय टीम फिलहाल 89 अंक लेकर सातवें स्थान पर है जबकि सोबेर (116) छठे और मर्सीडीज ( 136 ) पांचवें स्थान पर है । भारतीय मूल की सोबेर की टीम प्रिंसिपल मोनिशा काल्टेनबर्ग एफवन के इतिहास में पहली महिला टीम प्रिंसिपल है और उन्हें भी इंडियन ग्रां प्री में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है ।
सूची में रेडबुल (367) पहले स्थान पर है जबकि फेरारी (290 ) उससे 77 अंक पीछे है । मैकलारेन (284) और लोटस (255 ) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है ।
फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों से लेकर नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में होने वाली इस रेस में सभी की नजरें एकमात्र भारतीय ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन पर भी होगी जो एचआरटी टीम का हिस्सा हैं । नरेन 24वें स्थान पर है और एक भी अंक नहीं बना सके हैं । उनका लक्ष्य इंडियन ग्रां प्री में 60 लैप की रेस पूरी करना है ।
नरेन पहली इंडियन ग्रां प्री में 17वें स्थान पर रहे थे जबकि सहारा फोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियन सुटिल ने नौवां स्थान हासिल किया था । सात बार के चैम्पियन मर्सीडीज के ड्राइवर माइकल शूमाकर की भारतीय सरजमीं पर यह आखिरी रेस होगी । शूमाकर इस सत्र के बाद संन्यास लेने जा रहे हैं । मर्सीडीज टीम में उनकी जगह मैकलारेन के लुईस हैमिल्टन लेंगे ।
पिछले सत्र में सभी ड्राइवरों ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की तारीफ की थी । इस साल रेस के लिये दूसरा डीआरएस ओवरटेकिंग जोन बनाया गया है जिससे ओवरटेकिंग की दिक्कतें खत्म हो जायेंगे । टीमों को यह भी आश्वासन दिया गया है कि पेडॉक में पिछले साल की तरह बिजली गुल नहीं होगी ।
आयोजकों के लिये सबसे बड़ी चुनौती दर्शकों को खींचने की है । पहले सत्र में जहां शुरूआती रेस को लेकर काफी हाइप देखी गई थी, वहीं इस बार इसका अभाव है । मैकलारेन के ड्राइवर हैमिल्टन ने इस बारे में कहा ,‘ कोई भी रेस दर्शकों की वजह से कामयाब होती है । इंडियन ग्रां प्री के लिये सर्किट बहुत अच्छा है लेकिन रेस की सफलता के लिये दर्शकों को जुटाना जरूरी है । भारतीय खेलप्रेमियों को आश्वस्त करना होगा कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि एफवन भी बेहद रोमांचक खेल है ।’
First Published: Thursday, October 25, 2012, 13:01