Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 17:53
जब भी रफ्तार की बात होती है तो पूरे शरीर में सनसनी फैल जाती है और मन उत्साह से भर जाता है। चाहे हाई स्पीड ट्रेन की बात हो, आसमान में पक्षियों की भांति हवाई जहाज का उड़ना या बादलों के बीच रॉकेटों को धुआं छोड़ते हुए तेज गति से आगे बढ़ते हुए देखना, दिल को बहुत भाता है।