Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 19:50
विशाखापट्टनम : अशोक मनेरिया के आलराउंड खेल तथा केदार जाधव और मनदीप सिंह की उपयोगी पारियों से भारत ए ने गुरुवार को यहां बड़े स्कोर वाले तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड ए पर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करके श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
न्यूजीलैंड ए ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर एंटन डेवसिच (66), कोरे एंडरसन (59) और टाम लैथम (53) के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 290 रन बनाये। भारत की तरफ से बसंत मोहंती, मनेरिया और जलज सक्सेना ने दो-दो विकेट लिये। पिछले मैच में भारत की जीत के नायक रहे मनेरिया ने इसके बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया।
रोबिन उथप्पा की 46 रन की पारी के बावजूद भारत का स्कोर जब चार विकेट पर 79 रन था तब मनेरिया ने 50 गेंदों पर आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से 69 रन बनाए और इस बीच केदार जाधव (57) के साथ 128 रन की साझेदारी की। जाधव और मनेरिया हालांकि चार गेंद के अंदर आउट हो गये। तब भारत का स्कोर 207 रन था। इसके बाद मनदीप सिंह ने 27 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाये जिससे भारत ए 49.2 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने में सफल रहा।
भारत ने इससे पहले दोनों मैच छह विकेट के समान अंतर से जीते थे। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने कप्तान उन्मुक्त चंद (11) और संजू सैमसन (05) के विकेट जल्दी गंवा दिये। उथप्पा और सचिन बेबी (16) भी लंबी साझेदारी नहीं निभा पाये जिससे 19वें ओवर तक भारतीय टीम चार विकेट गंवाकर संकट में दिख रही थी।
जाधव ने ईश सोढ़ी पर छक्का और दो चौके लगाये लेकिन इसके बाद मनेरिया ने तीखे तेवर दिखाकर दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने टाड एस्टल को निशाने पर रखा। इस स्पिनर के पहले ओवर में उन्होंने तीन छक्के और एक चौका और अगले ओवर में दो छक्के लगाये। एस्टल ने अपने दो ओवर में 37 रन लुटाये। एस्टल की जगह गेंद संभालने वाले डेवसिच का उन्होंने छक्के से स्वागत किया और इसी गेंदबाज के अगले ओवर में चौका और छक्का जड़कर केवल 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ब्रेसवेल की गेंद भी लांग आन पर छह रन के लिये भेजी लेकिन पावरप्ले के तीसरे ओवर में पहले जाधव रन आउट हो गये जबकि दो गेंद बाद मनेरिया ने भी सीमा रेखा पर कैच थमा दिया।
भारत ए को आखिरी 12 ओवर में 84 रन की दरकार थी। जलज सक्सेना भी 20 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन मनदीप ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने स्काट कुगलिन के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की। राहुल शर्मा (22) के साथ उन्होंने आठवें विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड ए की तरफ से मार्क गिलेस्पी ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये।
First Published: Thursday, September 12, 2013, 18:27