Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 21:27
केधार जाधव ने उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी का कत्लेआम मचाते हुए 312 गेंद में 327 रन की पारी खेली जिससे महाराष्ट्र ने रणजी ट्राफी क्रिकेट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन शनिवार को पांच विकेट पर 738 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।