Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 13:13

लंदन: आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा है कि इस साल टीम के भारतीय दौरे के दौरान ‘होमवर्क गेट’ मामले से ‘काफी खराब’ तरीके से निपटा गया। मैकग्रा का मानना है कि 0-4 की हार के दौरान श्रृंखला के बीच में हुई इस घटना के कारण सब कुछ हाथ से निकल गया।
मैकग्रा ने ‘द गार्जियन’ से कहा, ‘हमने दो साल में सात खिलाड़ी गंवाए। इसेसे किसी भी टीम पर बड़ा असर पड़ेगा। लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें किस हद तक इसे हाथ से फिसलने दिया कि मार्च में भारत में सब कुछ हाथ से निकल गया। होमवर्क मामले से जिस तरह निपटा गया वह काफी खराब था।’ मैकग्रा ने कहा कि जब वह खेलते थे तो ऐसा कुछ नहीं हो सकता था।
उन्होंने कहा, ‘स्टीव वा की अगुआई में कभी ऐसा नहीं हो सकता था। कोई देर से नहीं आता था और कोई गलत काम नहीं करता था। जब आप अनुशासन को हाथ से निकलने देते हो तो मैदान पर आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। हमारे पास कुछ बड़े खिलाड़ी थे लेकिन सभी काफी अच्छी तरह एकजुट थे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 13:13