मवाना मैराथन 17 फरवरी को इंडिया गेट से

मवाना मैराथन 17 फरवरी को इंडिया गेट से

नई दिल्ली : मवाना शूगर इंडियन ओपन मैराथन यहां 17 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इंडिया गेट से शुरू होकर यहीं पर समाप्त होने वाली इस दौड़ में 12 हजार धावकों के भाग लेने उम्मीद है।

मवाना शूगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीराम ने यहां प्रेस काफ्रेंस में बताया कि इस दौड़ के पुरुष व महिला दोनों वर्ग के विजेता को बराबर ढाई-ढाई लाख रुपया इनाम के तौर पर दिया जाएगा जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले धावक को एक-एक लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 50-50 हजार दिया जाएगा। इसी तरह पहले 20 धावकों के लिए इनाम रखा गया है।

उषा इंटरनेशनल के सहयोग और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वाधान में होने वाले वाली इस प्रतियोगिता में हाफ मैराथन जीतने वाले पुरूष और महिला दोनों वर्गों को बराबर 70 हजार रुपया दिया जाएगा इसी तरह पहले 30 स्थान तक के धावकों को इनाम दिया जाएगा। वेटरन वर्ग पुरुष (45 साल से ज्यादा) के विजेता को 20 हजार और महिला वर्ग (40 साल से ज्यादा) के विजेता को 20-20 हजार और इसी तरह हाफ मैराथन के इस वेटरन वर्ग में पहले दस के विजेता का इनाम दिया जाएगा।

श्रीराम ने बताया कि इस मैराथन में भाग लेने वाले 11 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैराथन में दिल्ली पुलिस सेना भारतीय वायुसेना आौर अर्ध सैनिक बलों के धावक भी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता इंडिया गेट से शुरू होकर विजय चौक, पार्क होटल, कनाट प्लेस, संसद मार्ग से टालस्टाय मार्ग से वापस इंडिया गेंट पर समाप्त होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 16:03

comments powered by Disqus