Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 15:38

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रविवार को वेस्टइंडीज के साथ जारी महिला विश्व कप (50 ओवर) के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलियाई टीम छठी बार खिताब के लिए प्रयास करेगी जबकि कैरेबियाई टीम पहली बार फाइनल खेल रही है। सन् 1973 में शुरू हुए महिला विश्व कप का यह दसवां संस्करण है और भारत इसकी तीसरी बार मेजबानी कर रहा है।
दोनों टीमों ने ही विषम परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का रास्ता तय किया है। टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सबसे सफलतम टीम ऑस्ट्रेलिया ने जहां एक ओर टूर्नामेंट में अपने अंतिम सुपर-6 मुकाबले में हार के अलावा सभी मैच में जीते हैं, वहीं, वेस्टीइंडीज ने सुपर-6 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 15:38