महिला विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब, Icc world`s women cup.

महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज को हरा आस्ट्रेलिया बना चैम्पियन

महिला विश्व कप: वेस्टइंडीज को हरा आस्ट्रेलिया बना चैम्पियनमुंबई : जेसिका कैमरून की 75 रन की तेज तर्रार पारी और आलराउंडर एलिस पैरी के करिश्माई प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम मंू वेस्टइंडीज को 114 रन से हराकर रिकार्ड छठी बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीता।

कैमरून ने 76 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये जबकि राचेल हेन्स ने 52 रन की पारी खेली। अंतिम क्षणों में कप्तान जोडी फील्ड्स (नाबाद 36) और पैरी (नाबाद 25) ने तेजी से रन बनाये जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पैरी ने इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया और वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया जिससे उसकी टीम आखिर तक नहीं उबर पायी। कैरेबियाई टीम आखिर में 43.1 ओवर में 145 रन पर सिमट गयी। पैरी ने दस ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये।

लिसा स्टालेकर, एरिन ओसबोर्न और मेगान शट ने दो-दो विकेट लेकर उन्हें पूरा सहयोग दिया। वेस्टइंडीज की केवल तीन बल्लेबाज 20 रन के पार पहुंची जिनमें से कप्तान मेरिसा एगुलिएरा ने सर्वाधिक 23 रन बनाये। आस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता है।

इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997 और 2005 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत ने जब भी विश्व कप की मेजबानी की तब आस्ट्रेलिया चैंपियन बनने में सफल रहा। इससे पहले भारत ने 1978 और 1997 में महिला विश्व कप की मेजबानी की थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 21:50

comments powered by Disqus