मानसिक दृढ़ता बनाती है सचिन को महान - Zee News हिंदी

मानसिक दृढ़ता बनाती है सचिन को महान

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा कि सचिन तेंदुलकर की मानसिक दृढ़ता उन्हें महान बल्लेबाज बनाती है और ‘आधुनिक युग का डान ब्रेडमैन’ यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने में सफल रहेगा।

 

क्लार्क ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में अपने कालम में लिखा, ‘इस टेस्ट में जिस चीज से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की चिंता और बढ़ जाएगी वह यह है कि तेंदुलकर को निश्चित तौर पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से काफी लगाव है। मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक इस एतिहासिक मैदान पर सौवें टेस्ट में नहीं बना पाएगा।

 

पिछले बीस बरस में आधुनिक युग के डान ब्रेडमैन ने पूरी दुनिया में गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई हैं। कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वाल्श उसे कोई चुनौती नहीं दे पाए। वसीम अकरम और वकार यूनिस ने अपना सर्वश्रेष्ठ किया लेकिन अधिक सफलता नहीं मिली। शेन वार्न और ग्लेन मैकग्रा ने भी उसके खिलाफ कड़ी मेहनत की लेकिन नतीजा वही रहा। असलियत यह है कि तेंदुलकर काफी अच्छा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 14:07

comments powered by Disqus