मुहम्मद अली को मिलेगा लिबर्टी मेडल

मुहम्मद अली को मिलेगा लिबर्टी मेडल


फिलाडेल्फिया : बाक्सिंग चैम्पियन मुहम्मद अली को 2012 के लिबर्टी मेडल से सम्मानित किये जायेंगे। अली इंडेपेंडेंस माल पर नेशनल कांस्टीट्यूसन सेण्टर में 13 सितम्बर को इस पुरस्कार को ग्रहण करेंगे। मेयर मिशेल नुत्तेर और लिबर्टी मेडल के प्रायोजकों ने आज यह घोषणा की।

यह पुरस्कार सर्वप्रथम 1989 में दिया गया था । इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला तथा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर इससे सम्मानित हो चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 11:43

comments powered by Disqus