मैं अंतर पैदा करना चाहता हूं: जहीर - Zee News हिंदी

मैं अंतर पैदा करना चाहता हूं: जहीर



कैनबरा : आस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर चोटिल होने के कारण अधिकतर समय बाहर रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि मेलबर्न में सोमवार से शुरू होने वाली चार मैचों की श्रृंखला में इस बार वह दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने वाले बनना चाहते हैं।

 

जहीर ने इससे पहले यहां तीन टेस्ट मैच में दस विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बार अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब हैं। अभ्‍यास मैच के आखिरी दिन गेंदबाजी करने वाले जहीर ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण दौरा है। मैं इस बार अंतर पैदा करने वाला बनना चाहता हूं क्योंकि मुझसे काफी उम्मीद की जा रही है। मेरे लिए सब कुछ सही चल रहा हू। मैं चार महीने के विश्राम के बाद लौटा हूं और इसलिए इस श्रृंखला के लिए अच्छी तैयारी कर पाया।

 

जहीर ने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें इस बार चोट की समस्या से नहीं जूझना पड़े। उन्होंने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा कि पहले मैं जब भी आस्ट्रेलियाई दौरे पर आया चोटिल होता रहा। इस बार मैं वास्तव में टीम में अपनी भूमिका निभाने के लिए बेताब हूं। इसके अलावा मैं युवाओं की मदद करना चाहता हूं। इस 33 वर्षीय गेंदबाज ने अब तक 79 टेस्ट मैच में 273 विकेट लिए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 14:35

comments powered by Disqus