Last Updated: Monday, September 3, 2012, 11:42
न्यूयार्क : भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी अपने विजय क्रम को जारी रखते हुए वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। रविवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के तीसरे दौर के मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका के जेसी लेविने और आस्ट्रेलिया के मारिंको मैतोसेविक को 6-1, 6-3 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में पेस और स्टेपानेक का मुकाबला ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक की जोड़ी से होगा, जिन्होंने तीसरे दौर में स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सेट और रोमानिया के होरिया टेकाउ की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-1, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 11:42